यूपी : नोएडा में जेवर हवाईअड्डा के लिए 6800 पेड़ काटने वन विभाग ने दी मंजूरी

नोएडा (एजेंसी). पिछले दिनों मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर मचे बवाल के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया है. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) में बनने वाले जेवर हवाईअड्डा के लिए लगभग 6800 पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग ने अनुमति दे दी है. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा, बदले में हम उन्हें (वन विभाग) 68,000 पेड़ लगाने के लिए पैसा देंगे.

बता दें कि मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लगभग 2700 पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी. जब इन पेड़ों को काटे जाने लगा था तो स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर काफी विरोध किया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. एक पक्ष ने तो बकायदा कानून का दरवाजा खटखटाते हुए सुप्रीम कोर्ट में पेड़ों की कटाई के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने पेड़ कटाई पर रोक लगा दी थी.

 

Related Articles