नई दिल्ली (एजेंसी)। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सीबीआई ने बुधवार से ही अपनी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। सीबीआई की इस टीम में तीन सदस्य शामिल हैं। उन्नाव बलात्कार पीडि़ता अपने चाचा से रायबरेली जेल से मिलकर वापस आ रही थी तो रास्ते में पीडि़ता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया था।
इस हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई थी। जबकि पीड़िता और उसके वकील को गंभीर हालत में है। सीबीआई टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें, एक्सीडेंट के बाद से ही सीबीआई यूपी पुलिस के संपर्क में थी और कई दस्तावेज व सबूत इकट्ठा किए थे। जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का भी नाम है।
इससे पहले हाईकोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की चाची के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके चाचा को बुधवार को 12 घंटे की पैरोल दी। पुलिस रायबरेली जेल से उनके चाचा को लेकर सीधे शुक्लागंज के गंगाघाट पहुंची। अंतिम संस्कार के बाद चाचा को फिर रायबरेली जेल भेज दिया जाएगा। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया, “दुष्कर्म पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से एक दिन के पैरोल की मंजूरी मिली है।”