मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के तीन दिन बाद नई सरकार की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है. कल पहली बार सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता साथ बैठे. बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. असहमति के मुद्दे किनारे छोड़ दिए गए और महाराष्ट्र की जनता को ध्यान में रखकर सरकार का एजेंडा तय किया गया.
सूत्रों के मुताबिक अंतिम फैसला सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे फाइनल करेंगे. ड्राफ्ट के मुताबिक शिवसेना ने जो प्रस्ताव रखा है इसमें जो बातें सामने आई हैं उसमें शिवसेना का सीएम होगा. कांग्रेस और एनसीपी के डिप्टी सीएम ढाई ढ़ाई साल के लिए हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना की ओर से मंत्रालयों के बटंवारे का प्रस्ताव भी रखा गया है. प्रस्ताव के मुताबिक गृह मंत्रालय और डिप्टी स्पीकर का पद एनसीपी, राजस्व और विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस को, वहीं वित्त, नगरविकास और विधानपरिषद अध्यक्ष शिवसेना अपने पास रखना चाहती है.
Comments are closed.