बिहार: बस डिवाइडर से टकराई फिर लगी आग, एक की मौत, कई घायल

पटना (एजेंसी)। बिहार के पूर्णिया में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई है। यहां सोमवार तड़के मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस जोर से डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। इस आग में झुलसने से एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं कई लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा खंजाची थाने के पास स्थित बस स्टैंड के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार बस डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसके फ्यूल टैंक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की। इसके बावजूद एक यात्री की मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद बस में आग लग गई। हम बस में सवार यात्रियों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस के ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस होने की वजह से ज्यादातर यात्री ऊपर वाली बर्थ पर सो रहे थे। कई यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बचावकर्मियों ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचा दिया।

Related Articles