बजट 2020-21 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड तोड़ सबसे लंबा भाषण दिया, 2 घंटे 39 मिनट तक बोली

नई दिल्ली (एजेंसी). केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नए दशक में पहले बजट भाषण में एक नया कीर्तिमान ही रच दिया. निर्मला ने अविरल धारा की तरह लगातार भाषण देते हुए आज करीब 2 घंटे और 39 मिनट (159 मिनट ) तक भाषण दिया. यह भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट भाषण करीब पौने 3 घंटे (2.39 घंटा) तक चला और उनका भाषण अभी लंबा चलता लेकिन बोलने में हुई दिक्कत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें अपना भाषण खत्म करने की सलाह दी और इसके बाद वित्त मंत्री ने अपना भाषण खत्म कर दिया.

हालांकि निर्मला अपना बजट भाषण पूरा पढ़ना चाहती थी, और उन्होंने इशारा भी किया कि सिर्फ 2 पेज बचे हैं, राजनाथ सिंह की सलाह के बाद उन्होंने अपना भाषण खत्म कर दिया. शेष भाषण को सदन पटल पर रख दिया.

देश की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह दूसरा बजट भाषण था, उन्होंने अपने पहले बजट भाषण में भी सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया था. पिछले साल 2019-20 के लिए लोकसभा चुनाव बाद नई सरकार के गठन के बाद 5 जुलाई को पेश अपने पहले बजट भाषण को 2 घंटा 15 मिनट में पढ़ा.

तब उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 2003 में एनडीए शासनकाल में ही तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने 2 घंटा 13 मिनट तक लगातार बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे निर्मला ने पिछले साल ही तोड़ दिया.

Related Articles