नई दिल्ली(एजेंसी ): (Covid-19 Relief Fund) : इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस को हराने की जद्दोजहद में लगी हुई है. भारत में भी अब ये वायरस कहर बरपा रहा है. देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार के आंकड़े को पार कर गई है. ऐसे में एक दूसरे की मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं. आम लोगों के साथ साथ फिल्मी सितारे भी दिल खोलकर इस मुश्किल घड़ी में अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने एक बार फिर बड़ी रकम दान की है.
यह भी पढ़ें :-
लॉकडाउन से 30% रिटेल दुकानें और 60 लाख की नौकरी खतरें में – RAI
प्रभास ने इस बार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए कोरोना क्राइसिस चैरिटी में 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं. इस चैरिटी की अगुवाई अभिनेता चिरंजीवी कर रहे हैं. इसके ज़रिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मज़दूरों की मदद की जा रही है.
यह भी पढ़ें :-
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी के राहत कोष में दान की रकम, कहा- दिल टूट गया
आपको बता दें कि इससे पहले प्रभास ने प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड में 3 करोड़ रुपये दान किए थे और 50-50 लाख रुपए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दिए थे. इस तरह प्रभास अपनी तरफ से अब तक साढ़े चार करोड़ रुपए दान कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस दुसरे स्टेज में लेकिन सीमित सामुदायिक संक्रमण : स्वास्थ्य मंत्रालय
इस बीच कई और तेलुगु अभिनेताओं ने भी कोरोना क्राइसिस चैरिटी में अपना योदान दिया है. रविवार को वरुण तेज (20 लाख), रवि तेजा (20 लाख), विश्वक सेन (15 लाख), साई धरम तेज (10 लाख) और शरवानंद (10 लाख) जैसे सितारों ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढाया और बड़ी रकम डोनेट की. सुपरस्टार चिरंजीवी इस मुश्किल घड़ी में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की अगुवाई करते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भी 1 करोड़ रुपए डोनेट किए.
यह भी पढ़ें :-
फिलहाल आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन : राजीव गाबा