पीएम मोदी के संबोधन को 19.3 करोड़ लोगों ने देखा, 197 चैनलों पर किया गया था प्रसारण- BARC

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 मामले सामने आए हैं और 1685 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 27,919 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में अब रिकवरी रेट 34 फीसदी है. नए मामलों के सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 81970 हो गया है.

राहत की बात यह है कि लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है. बुधवार तक के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 3% मरीज आईसीयू, 2.7% ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 0.39% मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं देश में डबलिंग टाइम 13.9 दिन हो गया है.

भारत में तीन राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 100 फीसदी है. इन राज्यों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम शामिल हैं. इसके अलावा, दमन और दीव, सिक्किम, नागालैंड और लक्षद्वीप ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुदुचेरी और तेलंगाना में भी लगातार रिकवरी रेट में बढ़त हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1019, गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल में 215, राजस्थान में 125, दिल्ली में 115, उत्तर प्रदेश में 88, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 66, तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 35, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.

Related Articles