कोरोना वायरस से लड़ने अक्षय कुमार ने अब BMC को दी इतनी बड़ी रकम

नई दिल्ली(एजेंसी) :बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना वायरस  (Covid-19 In India) के चलते लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. बीते दिनों 25 करोड़ की मोटी रकम डोनेट करने के बाद अब अक्षय कुमार ने 3 करोड़ रुपए की डोनेशन और दी है.  इस बार अक्षय कुमार ने  ये डोनेशन बीएमसी को दी है. उन्होंने डॉक्टर्स के लिए पीपीई, मास्क और रेपिड टेस्ट किट खरीदने के लिए ये डोनेशन दी है.

यह भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: 14 दिन सरकारी क्वॉरन्टीन में रहेगा वधावन परिवार, सीबीआई तय करेगी कब होगी गिरफ्तारी

आपको यहां ये बता दें कि लगातार डॉक्टर्स की ओर से ये मांग सामने आ रही हैं कि उन्हें पीपीई (Personal protective equipment) दी जाए. ये एक ऐसी किट होती है जिसे पहनकर डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हैं और इसकी मदद से वो इस संक्रमण की चपेट में आने से खुद को बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-

अमेरिका ने वुहान को कोविड-19 का स्त्रोत बताया, चीन बोला- बलि का बकरा ना बनाएं

आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के केयर फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट करने का ऐलान किया था. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, “यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है.  इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए. मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. जान बचाओ, जान है तो जहान है.” अक्षय कुमार के इस कदम की तारीफ पीएम मोदी ने भी की थी. पीएम मोदी ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, ”सराहनीय कदम. स्वस्थ भारत के लिए डोनेट करते रहिए.”

यह भी देखें :-

घोड़े के साथ पत्ते खा रहे सलमान खान, देखें विडियो

Related Articles

Comments are closed.