निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोले पीएम मोदी, न्याय हुआ

नई दिल्ली (एजेंसी) : निर्भया (Nirbhaya) : तिहाड़ जेल में आज निर्भया गैंगरेप और मर्डर के चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. देशभर में लोग दोषियों की फांसी का जश्न मना रहे है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि आज न्याय हुआ. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका बहुत महत्व है.

यह भी पढ़ें :-

16 साल में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल, नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’न्याय हुआ, महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है.’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘’हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए और जहां समानता और अवसर पर जोर हो.’’

यह भी पढ़ें :-

सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा, कहा- BJP ने लोकतंत्र की हत्या की

Related Articles