देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 507 लोगों की मौत, 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या छह लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 85 हजार 493 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 17,400 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 653 नए मामले सामने आए और 507 मौतें हुईं.

देश में लगातार 8वें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है. कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में एक जून से अब तक 3 लाख 76 हजार 305 मामले सामने आए हैं. आईसीएमआर के अनुसार, 29 जून तक देश में कुल 86,08,654 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें से 2,10,292 लोगों का टेस्ट सोमवार को हुआ.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,727,398), ब्राजील (1,408,485), रूस (647,849) में हैं. लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

Related Articles