नई दिल्ली (एजेंसी). बीकानेर एक्सप्रेस : जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 15633 की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : कर्क, सिंह, तुला राशि वालों का समय अनुकूल, मेष, कन्या, धनु राशि वालों को तनाव
रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ”गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मेडिकल वैन को भी भेजा गया है.”
जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है. यात्रियों का कहना है कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999
यह भी पढ़ें :
कोवाक्सिन से कोरोना का ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट निष्क्रिय : भारत बायोटेक
Guwahati-Bikaner Express derailed near Domohani (West Bengal), this evening. No report of any casualties. Details awaited. pic.twitter.com/7q02rbW7T1
— ANI (@ANI) January 13, 2022
Comments are closed.