नई दिल्ली(एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं. इस महीने कल यानी 31 तारीख को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होगा. इस बार ये कार्यक्रम पहले से कुछ खास रहने वाला है. इसकी दो वजह हैं. पहली- लॉकडाउन-4 का आखिरी दिन कल है और दूसरा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा हो गया है.
31 मई को देश में लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है. अब लॉकडाउन-5 को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 12 दिनों में 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं?
कई राज्य लॉकडाउन को दो सप्ताह बढ़ाने के पक्ष में हैं. इसमें ज्यादातर बीजेपी शासित राज्य हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यों की मांग पर पहले से कुछ ज्यादा छूट के साथ लॉकडाउन-5 का ऐलान संभव है. मॉल और रेस्तरां खोलने की छूट दी जा सकती है. इस बात की प्रबल संभावना है कि केवल कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे और बाकी के कई क्षेत्रों को खोलने की अनुमति दे दी जाए. मगर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के नियम, फेस मास्क और आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का इस्तेमाल हर जगह जरूरी होगा, जोकि एक प्रकार का एंट्री टिकट ही माना जाएगा.
आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया. ऐसे मौके पर 31 मई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी अपनी सरकार की सफलता और उपलब्धियों पर चर्चा कर सकते हैं. मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में तीन तलाक बिल, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा, 10 बड़े बैंको का विलय और नागरिकता संशोधन कानून लागू करने जैसे कड़े कदम उठाए. कोरोना संकट में भी तमाम कड़े फैसले लेते हुए सफलता हासिल की. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी इन उपलब्धियों का जिक्र कर सकते हैं.