रायपुर (अविरल समाचार). IAS जनक पाठक को सस्पेंड कर दिया गया हैं. इन पर एक महिला ने ब्लात्कार का आरोप लगाया हैं. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. मुख्य सचिव को उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिये गए हैं.
यह भी पढ़ें :
कोरोना काल में PPE बना मुसीबत, AIIMS में नर्सों का प्रदर्शन, ड्यूटी के घंटे कम करने की मांग
उल्लेखनीय हैं कि कल जांजगीर, कोतवाली थाने में महिला की शिकायत के बाद अलग-अलग धाराओं के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया था. कल ही इस प्रकरण में महिला ने एसपी पारूल माथुर से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें :
जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा की रिहाई पर बोलीं विद्या बालन- ऐसे लोगों के लिए कोई भी सजा कम
महिला का आरोप था कि कलेक्टर ने 15 मई को उसके साथ चैबर में ही रेप किया था। इस मामले में महिला ने ये आरोप भी लगाया था कि जब वो कलेक्टर से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, तो उसके शिक्षाकर्मी पति को बर्खास्त करने की धमकी दी गयी।
यह भी पढ़ें :