जिला प्रशासन देगा मृतकों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता
जगदलपुर (अविरल समाचार). रायकोट मोड़ के पास ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी हैं, वहीं 11 लोग जख्मी हो गये है। घायलो का जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है. घटना आज दोपहर की है। मर्तकों में तीन महिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना में घायलों के उचित उपचार और हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
यह भी पढ़ें :
निर्भया केस : कल भी नहीं होगी दोषियों को फांसी, इंसाफ के लिए बाकी है अभी और इंतजार
जानकारी के मुताबिक घटना कोडेनार थाना क्षेत्र की है। आज दोपहर साढ़े बारह बजे पिकअप में सवार होकर 30 ग्रामीन तोकापाल सप्ताहिक बाजार जा रहे थे, इस दौरान रायकोट मोड़ के पास ग्रामिणों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर सहित 15 ग्रामीण घायल हो गये है.
यह भी देखें :
देखें विडियो जब दीपिका पादुकोण एक्सरसाइज करते हुए करने लगी लुंगी डांस
घटना की सूचना के बाद मौके पर कोड़ेनार थाना पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा गया. हास्पिटल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं पिकअप वाहन के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जाँच कर रही है.
यह भी पढ़ें :