किसान सम्मलेन को करेंगे संबोधित
रायपुर (अविरल समाचार). कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दोपहर रायपुर पहुंचेंगे. वे यहां किसानों की एक रैली के माध्यम से प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 12 नवम्बर को होना है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे. वह शाम को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे.
राज्य में चुनाव की घोप्श्ना होने के बाद गांधी की यह पहली यात्रा होगी. राज्य में दो चरणों 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 18 सीटों और दूसरे चरण में शेष 72 सीटों के लिए मतदान होगा. मतगणना 11 दिसम्बर को होगी. छत्तीसगढ़ में कुल जनसंख्या का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि और इससे संबद्ध गतिविधियों में लगा हुआ हैं. राज्य में पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. कांग्रेस अब तक बस्तर मंडल की सभी 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है लेकिन राजनांदगांव जिले में आने वाली छह और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है