छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक मरीज की आज हुई मौत
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 116 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 44 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हैं. धमतरी जिले के एक मरीज की मृत्यु हुई हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1715 मरीजों की पहचान हो चुकी हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : क्रास वोटिंग करने वाले पुरषोत्तम बेहरा कांग्रेस से निष्काशित
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को जिन 44 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे कोरबा से 16, बिलासपुर से 7, रायपुर 7, मुंगेली 4, बलौदाबाजर से 3, बलरामपुर, दुर्ग, कोंडागांव से 2-2, कोरिया से 1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
संकट अभी टला नहीं, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सतत् निर्वहन करें : तारन प्रकाश सिन्हा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 116 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे राजनांदगांव से 5, दुर्ग 8, रायपुर से 8, बलौदाबाजर से 19, महासमुंद 7, बिलासपुर से 19, रायगढ़ 12, जांजगीर 10, सरगुजा 15, कोरिया 6, सूरजपुर 1,बलरामपुर, जशपुर से 3-3 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
सोने-चांदी के भाव में आज दर्ज की गई गिरावट, जानें- क्या हैं नई कीमतें?
एम्स रायपुर में भर्ती धमतरी जिले के एक मरीज की मृत्यु हुई हैं. यह पूर्व से ही किडनी की बिमारी से पीड़ित था और डायलिसिस में था.
प्रदेश में अब तक 1715 घनात्मक मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमे से अब तक कुल 831 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हैं जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खारिज किए मीटू मूवमेंट के तहत लगे आरोप, बोले- झूठे आरोप के चलते मेरे एक फैन की हुई थी मौत
#COVOD19 UPDATE
आज कुल 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 116 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/FIsgCNzGYx— Health Department CG (@HealthCgGov) June 15, 2020