छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर 3438, दुर्ग 1778, बिलासपुर में 1139 नए मरीज, 135 की मौत  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 5 लाख के पार

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का प्रकोप लगातार जारी हैं. आज भी प्रदेश में 15 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में गुरुवार शाम तक 15256 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 3438 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 9643 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 135 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

भारत में कोरोना का और विकराल रूप अभी आना बाकी, पढ़ें क्या होगा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार शाम तक जिन 15256 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 3438, दुर्ग से 1778, राजनांदगांव से 1319, बालोद से 199, बेमेतरा से 293, कबीरधाम 425, धमतरी से 411, बलौदाबाजर से 616, महासमुंद से 329, गरियाबंद से 795, बिलासपुर से 1139, रायगढ़ से 710, कोरबा से 892, जांजगीर-चांपा से 690, मुंगेली से 288, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 206, सरगुजा से 231, कोरिया से 227, सूरजपुर से 375, बलरामपुर से 150, जशपुर से 284, बस्तर से 133, कांकेर से 170 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

मंदिरा बेदी ने जन्म दिन में किया ये बोल्ड डांस, देखें विडियो

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 9643 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 135 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 60 मरीज शामिल हैं.  

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 501500 हो चुकी हैं. 374289 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 121769 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

Google : सड़क पर भी करेगा आपकी मदद, जाने कैसे

Related Articles