छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी आज 14250 नए मरीज, 120 की मौत  

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस रायपुर में 3960, दुर्ग में 1647 नये संक्रमित मिले

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) कहर लगातार जारी हैं. आज प्रदेश में 14 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में बुधवार शाम तक 14250 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 3960 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 2529 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज120 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में आने के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम तक जिन 14250 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 3960 दुर्ग से 1647, राजनांदगांव से 1254, बालोद से 326, बेमेतरा से 391, कबीरधाम 265, धमतरी से 382, बलौदाबाजर से 686, महासमुंद से 300, गरियाबंद से 333, बिलासपुर से 923, रायगढ़ से 444, कोरबा से 741, जांजगीर-चांपा से448, मुंगेली से 333, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 123, सरगुजा से 214, कोरिया से 198, सूरजपुर से 271, कांकेर से 177 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

Reliance Jio (रिलायंस जियो) के इन सस्ते प्लान के साथ मिलेगा फोन भी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 2529 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में 120 लोगों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

जाने अब कैसे बनेगा CBSE 10 वीं का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 486244 हो चुकी हैं. 362301 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 118636 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

माधुरी दीक्षित ने पहना इतना महंगा ड्रेस, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग

Related Articles