छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी कुल मरीजों के संख्या 25 हजार के पार  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 1108 नए मरीज, 462 हुए ठीक, 14 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार जारी हैं. प्रदेश में आज शाम तक कुल मरीजों की संख्या 25 हजार से अधिक हो गई हैं. प्रदेश में गुरूवार शाम तक 1108 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 380 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 462 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज सर्वाधिक 14 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

भारत में दो लोगों को लगाया गया Covishield का पहला टीका, चिकित्सकों ने कहा कि स्थिति सामान्य

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 1108 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाडा से 28, महासमुंद से 24, सूरजपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 6, बालोद, जशपुर, नारायणपुर से 5-5, कोंडागांव से 3, अन्य राज्य से 2,  गरियाबंद, कोरबा से  1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

SSR Case : रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से CBI कर रही है पूछताछ

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 462 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग जिले से 11, राजनांदगांव 15,रायपुर से 238, धमतरी से 14, महासमुंद से 15, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 13, जांजगीर-चांपा से 13, सरगुजा से 18, जशपुर से 20, सुकमा से 20, कांकेर से 15, नारायणपुर से 13 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

सिब्बल बोले- कांग्रेस को अपनों पर नहीं, BJP पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने की जरूरत

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25658 हो चुकी हैं. 14607 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 10806 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 14 लोगों की मृत्यु हुई जिसमे 10 रायपुर से हैं.

यह भी पढ़ें :

विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत-चीन सीमा विवाद पर 1962 के बाद सबसे खराब हालात

Related Articles