छत्तीसगढ़ में कोरोना, आज 9448 हुए ठीक, 5680 नए संक्रमित, 146 की मौत


रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज कुल 5680 नए मरीज मिले हैं. वहीं 146 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 9448  मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 85868 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 309 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

उर्वशी रौतेला का बाथरोब में गॉर्जियस अंदाज, देखें फोटो

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम तक जिन 5680 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 309, दुर्ग से 154, राजनांदगांव से 112, बालोद से 116, बेमेतरा से 101, धमतरी से 128, बलौदाबाजर से 317, महासमुंद से 133, गरियाबंद से 107, बिलासपुर से 204, रायगढ़ से 441, कोरबा से 387, जांजगीर-चांपा से 363, मुंगेली से 225, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 151, सरगुजा से 275, कोरिया से 419, सूरजपुर से 436, बलरामपुर से 329, जशपुर से 306, बस्तर से 168, कोंडागांव 115, कांकेर से 136 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जाने क्या हैं फीचर और कीमत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 9448 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 146 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 45 और बिलासपुर जिले में 32 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जाने कैसे करें व्यायाम से फेफड़े मजबूत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 931211 हो चुकी हैं. 833161 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 85868 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 69402 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

डिप्रेशन (Depression) : जाने क्या हैं लक्षण, कैसे पा सकते हैं घर पर ही निजात

Related Articles