वडोदरा (एजेंसी). गुजरात (Gujrat) के वडोदरा (Vadodra) में एक फैक्ट्री में हुए धमाके के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस धमाके में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ है उसका नाम एम्स ऑक्सीजन कंपनी है। धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के मुताबिक यह धमाका बेहद जोरदार था, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें :
पुराने वर्जन वाले मोबाइल में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp फरवरी से
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण यह धमाका हुआ है। हालांकि, ज्यादा जानकारी का इंतजार है। वहीं आरोप है कि धमाके के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना मिलते ही 7 एम्बुलेंस और 5 फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची. विस्फोट इतना भयंकर था कि कंपनी की छत की उपरी परत भी उड़ गईं. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई .
यह भी पढ़ें :
कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, राजभवन में की ममता बनर्जी से मुलाकात
यह हादसा वडोदरा के पादरा कस्बे में स्थित एम्स ऑक्सीजन कंपनी में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस व दमकल विभाग मौक पर पहुंच गई है। लेकिन कंपनी के प्रबंधकों व आला अधिकारी यहां नहीं पहुंचे। वहीं, कंपनी की ओर से इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें :