क्या सेनेटाइजर के इस्तेमाल से है आग लगने का खतरा ?

नई दिल्ली(एजेंसी): क्या कोरोना वायरस (Covid-19 In India) की रोकथाम में इस्तेमाल हो रहा सेनेटाइजर खतरनाक भी हो सकता है? सेनेटाइजर को खतरनाक बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद लोग ये सवाल पूछ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस से उत्पन्न अंधकार को दूर करने, प्रकाश की महाशक्ति का अहसास कराये : नरेंद्र मोदी

वायरल वीडियो में सेनेटाइजर (Sanitizer) में आग लगाकर दिखाई गई और चेतावनी दी गई कि सेनेटाइजर लगाकर लोग आग के करीब ना जाएं, वर्ना उनको भी आग अपनी चपेट में ले सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक प्लेट में सेनेटाइजर निकालता है. सेनेटाइजर में माचिस से आग लगाने की कोशिश करता है लेकिन प्लेट में रखे सेनेटाइजर में आग नहीं लगती है. इसके बाद सेनेटाइजर को खतरनाक साबित करने के लिए प्लेट में रखे सेनेटाइजर के ऊपर वो टिश्यू पेपर को रखता है और टिश्यू पेपर में अपने आप आग लग जाती है.

यह भी पढ़ें :-   

उत्तर प्रदेश : लॉकडाउन में पुलिस पर हमला हुआ तो NSA के तहत कार्रवाई

इस वीडियो में दावा किया गया कि आग के करीब जाने से सेनेटाइजर में एक अदृश्य आग लग जाती है. इस अदृश्य आग से टिश्यू पेपर में आग लगी और इसी को दिखाकर लोगों को ये भी चेतावनी दी गई कि सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने वाले लोग आग के करीब नहीं जाएं नहीं तो आग की चपेट में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-   

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली ने प्रधानमंत्री को दिलाया भरोसा- देश के लिए कुछ भी करने को तैयार

कोरोना के चलते संकट की घड़ी में जब सेनेटाइजर इस बीमारी की रोकथाम में सबसे कारगार हथियार साबित हो रहा है तो ऐसे में इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसके लिए ABP न्यूज़ ने पड़ताल की. सेनेटाइजर में आग लगने की सच्चाई जानने के लिए वाराणसी में बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर केएन सिंह से बात की.

यह भी पढ़ें :-

भारत में ये हैं नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी हिन्दी फिल्में, यहां देखिए पूरी लिस्ट

प्रो. केएन सिंह ने कहा कि सेनेटाइजर में 60-90 फीसदी अल्कोहल होता है और ये सच है कि अल्कोहल ज्वलनशील पदार्थ है लेकिन ये भी साफ है कि हाथ में सेनेटाइजर लगाते ही अल्कोहल उड़ जाता है. ऐसे में हाथ में आग लगने का सवाल नहीं है. ऐसे में सेनेटाइजर का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है और वायरल वीडियो के जरिए भ्रामक जानकारी दी जा रही है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर के बयान से साफ है कि सेनेटाइजर में आग लगने की जानकारी भ्रमक तरीके से दी जा रही है. ऐसे में कोरोना की रोकथाम में सेनेटाइजर का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है. ABP न्यूज की पड़ताल में सेनेटाइजर को लेकर किया दावा झूठा साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें :-

Youtube जल्द लाएगा TikTok जैसा फीचर ‘Shorts’, जानें इसमें क्या होगा खास

Related Articles