नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना संकट के बीच केंद्रीय रिजर्व बैंक से आज बड़ी खबर सामने आयी. आर्थिक चुनौती के दौर में आरबीआई ने म्युच्युअल फंड सेक्टर को बड़ी मदद दी है. RBI ने म्यूच्युअल फंड निवेशकों को 50 हजार करोड़ रुपए की स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी के तहत दिए हैं. बता दें कि म्युच्युअल फंड सेक्टर को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
हाल ही में शीर्ष Mutual Fund कंपनियों में शुमार फ्रैंकलिन टेंपलटन ने अपनी 6 स्कीम्स को बंद कर दिया था. इसी के बाद से बाजार में एक हलचल थी कि निवेशक कहीं अपनी स्कीम्स से पैसा ना निकाल लें. इसीलिए निवेशकों को भरोसा देने और म्यूचुअल फंड की सेक्टर की मदद के लिए आरबीआई ने इस पैकेज का एलान किया है.
आरबीआई की ओर से 50 हजार करोड़ रुपये के एलान के जरिए आरबीआई यह संकेत देना चाहती है कि आप घबराएं नहीं. सरकार, आरबीआई और बाकी संस्थाएं सभी सेक्टर को लेकर चिंतित हैं. माना जा रहा है कि आरबीआई आगे भी कुछ और पैसे का एलान कर सकता है.