नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना महामारी रोज विकराल रूप लेती जा रही है. इस वायरस से संक्रमित होने से लेकर मौत होने तक का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आईएमए के मुताबिक देश में अब इस महामारी का कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है, संस्थान ने देश में स्थिति को ‘बेहद खराब’ बताया है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के केस पाए गए हैं. दुनियाभर में 1.46 करोड़ हुए कोरोना संक्रमित हैं, पिछले 24 घंटे में 2.18 लाख नए मामले आए हैं जबकि 4 हजार लोगों की मौत हो गई है.
आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, ”कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है. यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है.”
इसके साथ ही आईएमए ने कोरोना के ग्रामीण इलाकों में फैलने को लेकर भी चिंता जाहिर की. डॉ वीके मोंगा ने कहा कि इसके साथ बहुत सारे कारक जुड़े हुए हैं लेकिन कुल मिलाकर यह अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है. यह एक बुरा संकेत है. इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है.
डॉ. मोंगा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के लिए कस्बों और गांवों में कोरोनो वायरस पर नियंत्रण कठिन होगा. उन्होंने कहा, “दिल्ली में हम इसे रोकने में सक्षम रहे लेकिन महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश में देश के अंदरूनी इलाकों का क्या होगा?”