नई दिल्ली (एजेंसी). केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन (Lockdown In India) के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों पर भी रोक लगा दी हैं. ये कम्पनियां भी अब गैर-जरूरी सामान की सप्लाई नहीं कर सकेंगी. ई-कॉमर्स कंपनियों को तीन मई तक लॉकडाउन से छूट नहीं मिलेगी. कंपनियां केवल जरूरी सामान डिलीवर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें :-
भारतीय स्टेट बैंक के सेविंग खाते में घटी ब्याज दर, जाने अब क्या मिलेगा
Supply of non-essential goods by e-Commerce companies to remain prohibited during lockdown: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/5wuB3mLXoT
— ANI (@ANI) April 19, 2020
केंद्र सरकार का आभार जितेन्द्र बरलोटा चेम्बर अध्यक्ष
उल्लेखनीय हैं कि देश में केंद्र सरकार द्वारा 20 अप्रेल के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों को व्यापार करने की छुट देने की बात सामने आई थी. जिसका सभी व्यापारी विरोध कर रहे थे. छत्तीसगढ़ में भी व्यापारी संगठनों ने इस का विरोध किया था.छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ने इस पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और आभार प्रगट किया है कि उन्होंने व्यापारियों की बात को समझा और त्वरित निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Suzuki ने बंद किया इन 7 कारों का डीजल वर्जन, यहां देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़ चेम्बर ने लिया अपना आंदोलन वापस
चेम्बर के पूरनलाल अग्रवाल, रमेश गांधी ने बताया कि हमने अपना आज शाम को थाली, घंटी शंख बजाने का आंदोलन वापस ले लिया हैं. इस कठिन समय में व्यापारी भाइयों ने एक्जुथा दिखाई और चेम्बर के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दिया इसके लिए हम सभी का बहुत बहुत साधुवाद और आभार व्यक्त करतें हैं.
यह भी पढ़ें :-
गूगल ने ‘कोरोना वॉरियर्स’ को दिया सम्मान, सभी को कहा- थैंक्यू
Comments are closed.