नई दिल्ली (एजेंसी)। अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में आज सुनवाई पूरी हो जाएगी। 70 सालों से चले आ रहे विवाद पर सुनवाई के लिए आज 40वें दिन सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ जैसे ही बैठी। कई पक्षकारों ने अपनी बात कहने के लिए और अधिक समय की मांग की। जिसपर पीठ ने कहा कि आज हम सुनवाई पूरी कर के ही उठेंगे।
चीफ जस्टिस (सीजेआई) ने कहा, “राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में रोजाना सुनवाई का शाम पांच बजे समापन हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज ही पूरी होगी।
अब संभावना है कि एक महीने के भीतर राम मंदिर पर फैसला आएगा। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ कर रही है। सीजेआई गोगोई इसी साल 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। साफ है कि उनके रिटायर होने से पहले फैसला आ जाएगा। संवैधानिक पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नजीर हैं।
पिछले 39 दिनों में सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने-अपने पक्ष रखे हैं। सुनवाई अयोध्या की जमीन को लेकर हो रही है। साल 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में 2.77 एकड़ भूमि को तीन पक्षों (सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान) में बांटने का आदेश दिया था। इसी फैसले के खिलाफ सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट चले गए।