नई दिल्ली (एजेंसी)। आखिरकार कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को झुकना पड़ा है। पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस यानी राजनयिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है। पाक मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराएगा। जेल में बंद जाधव से मिलने के लिए कल दोपहर 3 बजे भारतीय अधिकारी को बुलाय़ा गया है। भारत इस प्रस्ताव पर विचार करेगा। ऐसा उसने आईसीजे (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) के 17 जुलाई को आए आदेश के मुताबिक किया है। कुलभूषण जाधव मामले में इसे भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस देने को लेकर प्रस्ताव आया है। उसको लेकर हम आईसीजे के फैसले के मुताबिक विचार कर रहे हैं और उसके बाद हम राजनयिक माध्यम से उनको जवाब देगें और समय के अंदर देंगे।