सोने के भाव में उछाल या चांदी में गिरावट, जानें आज क्या है बाजार में दाम

नई दिल्ली(एजेंसी). सोने के भाव (Gold Price) : सोमवार को भारतीय बाजार में गोल्ड के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर  में 0.35 फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी हुई और यह 49,035 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सिल्वर में भी उछाल दर्ज की गई और यह 1.24 फीसदी चढ़ कर 52 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गया. पिछले दिनों ग्लोबल रेट को मजबूती को देखते हुए गोल्ड की कीमत 49,348 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुकी थी.

यह भी पढ़ें :

CBSE 12th Result हुआ जारी, जाने कैसे देखें अपना रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

सोने के भाव में अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट के रेट 49,143 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 48,971 रुपये प्रति दस ग्राम. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 232 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया था और यह 50, 184 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. चांदी की कीमत में 1275 रुपये की बढ़ोतरी आई थी और 52,930 रुपये प्रति किलो बिकी थी. दरअसल रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी से घरेलू बाजार में गोल्ड की कीमत चढ़ी दिखी.

यह भी पढ़ें :

कोरोना संक्रमित होने की बात का हेमा मालिनी ने किया खंडन, कहा- पूरी तरह से ठीक हूं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना 1800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया. दरअसल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से आर्थिक गतिविधियों में धीमेपन की आशंका ने सोना-चांदी का मूल्य बढ़ा दिया है. ग्लोबल बाजार में गोल्ड की कीमत मजबूत और स्थिर दिखी. सोमवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत 1,801.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. सितंबर, 2011 में यह 1817 डॉलर पर पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें :

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, कल बारामूला में मारे गए थे तीन आतंकी

यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी गिर कर 1806.80 पर स्थिर रहा. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की वजह से आर्थिक गतिविधियों को लगे झटके की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन इस बीच आर्थिक गतिविधियों में थोड़ी रफ्तार की वजह से शेयर बाजार की रौनक बढ़ी है.निवेशकों का शेयरों की ओर रुझान बढ़ने की वजह से पिछले चार-पांच दिनों से गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : महापौर और सभापति ने ली बिना मास्क पहने बैठक, 25 से अधिक लोग थे मौजूद

Related Articles