नई दिल्ली(एजेंसी): पिछले कारोबारी सत्र में रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बुधवार को सोने के दाम गिर गए. एमसीएक्स में अगस्त के फ्यूचर सौदे के तहत गोल्ड की कीमत 0.2 फीसदी गिर कर 48,712 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.वहीं सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी गिर कर 50,067 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमत 1.2 फीसदी और सिल्वर की कीमत 0.9 फीसदी की बढ़ी थी. पिछले सप्ताह गोल्ड 48,982 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड हाई पर पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 1,793.56 डॉलर प्रति औंस.एक वक्त में यह 1796.93 डॉलर पर पहुंच गई थी. यह 2011 में 1800 डॉलर के अपने ऊपरी स्तर से थोड़ा ही कम है. गोल्ड फ्यूचर की कीमत में 0.2 फीसदी की कमी दर्ज की गई और यह 1,805.70 डॉलर पर पहुंच गई.
अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 48,235 रुपये प्रति दस ग्राम रही. वहीं गोल्ड फ्यूचर 48715 ( दस ग्राम) में बिका.मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 102 रुपया चढ़ कर 49,228 रुपये पर पहुंच गया . चांदी की कीमत में 249 रुपये का इजाफा हुआ और यह 50,573 रुपये प्रति किलो पर बिकी.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की वजह से आर्थिक गतिविधियों को लगे झटके की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन इस बीच आर्थिक गतिविधियों में थोड़ी रफ्तार की वजह से शेयर बाजार की रौनक बढ़ी है.निवेशकों का शेयरों की ओर रुझान बढ़ने की वजह से पिछले चार-पांच दिनों से गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड को काफी सुरक्षित निवेश माना जाता है. आर्थिक असुरक्षा की वजह से लोग सोना-चांदी और दूसरी बेशकीमती धातुओं में निवेश करते हैं. शेयर बाजार और गोल्ड में उल्टा संबंध होता है. शेयर बाजार में निवेशकों के बढ़ने से सोने की कीमत घटती है.