सप्ताह के चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट जारी
नई दिल्ली (एजेंसी) : शेयर बाजार (Share Market) : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर खुला। पिछले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से बाजार में हाहाकार मचा है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1755.52 अंक यानी 6.08 फीसदी की गिरावट के साथ 27,113.99 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 464.30 अंक यानी 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,004.50 के स्तर पर खुला। शेयर बाजार तीन साल के निचले स्तर पर है। दिसंबर 2016 के बाद यह निफ्टी का न्यूनतम स्तर है और सेंसेक्स 37 महीने के निचले स्तर पर है। इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है। एनएसई का निफ्टी 1500 अंक से अधिक फिसला है।
यह भी पढ़ें :-
गूगल डूडल : जानें क्यों खास है आज का डूडल
आज सभी शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, सन फार्मा, आईटीसी, एल एंड टी, टीसीएस, बजाज ऑटो, एसबीआई, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील,बजाजऑटो, आदि शामिल हैं। इस बीच आज यस बैंक के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली। यह सुबह 9.56 बजे 8.90 अंक यानी 14.72 फीसदी गिरकर 51.55 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में यह 61.65 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 60.45 के स्तर पर बंद हुआ था। मधु कपूर द्वारा शेयर बेचने के बाद इसमें गिरावट आई। उन्होंने 161 करोड़ रुपये के 2.5 करोड़ शेयर बेचे हैं। बता दें कि यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। आज से यस बैंक ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे। बैंक के खाताधारक सभी 1,132 शाखाओं से लेनदेन कर सकेंगे। पिछले सप्ताह आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक को उबारने के लिए सरकार ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की थी। इसलिए पिछले कुछ दिनों से यस बैंक के शेयर में उछाल दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : रायपुर के समता चौबे कालोनी, गुढ़ियारी की सभी दुकाने बंद, देखें आदेश
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खेले। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 69 पैसे की गिरावट के बाद रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर 74.95 के स्तर पर खुला। जबकि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.26 के स्तर पर बंद हुआ था। प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 1096.15 अंक यानी 3.80 फीसदी की गिरावट के बाद 27,773.36 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 405.50 अंक यानी 4.79 फीसदी की गिरावट के बाद 8,063.30 के स्तर पर था।
यह भी पढ़ें :-
मध्य प्रदेश : सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, कांग्रेस को झटका
पिछले कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 490.75 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 31,069.84 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 153.30 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9120.35 के स्तर पर खुला था। हालांकि बाद में घरेलू बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी।बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी की गिरावट के बाद 28,869.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 498.25 अंक यानी 5.56 फीसदी की गिरावट के बाद 8,468.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें :-
पेट्रोल और डीजल : सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल , 16 साल में