सलमान खान को मिली कोर्ट से चेतावनी, काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई में नहीं पहुंचे तो रद्द कर देंगे जमानत

जोधपुर (एजेंसी)। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। जोधपुर कोर्ट ने सलमान को वॉर्निंग दी है कि यदि वो अगली सुनवाई के समय कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुए तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। दरअसल, सलमान खान को पिछले साल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी।

निचली अदालत के इस फैसले को सलमान खान की ओर से जिला अदालत में चुनौती दी गई जिसके बाद बड़ी अदालत ने सशर्त जमानत दे दी। इसी मामले की सुनवाई को लेकर सलमान खान को गुरूवार को कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए पेश होना था लेकिन वो नहीं पहुंचे।

सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश न होने से नाराज न्यायधीश ने सलमान खान को वॉर्निंग दी है कि यदि वो अगली सुनाई के समय कोर्ट में मौजूद नहीं रहे तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि 5 अप्रैल 2018 को निचली अदालत ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इस अदालत ने इस मामले में सह-आरोपी रहे एक्टर सैफ अली खान, नीलम, सोनाली और तब्बू को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था।

निचली अदालत के इसी फैसले को सलमान खान ने जिला अदालत में चुनौती दी थी। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी जिसमें अदालत की अनुमति के बिना उनके देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी थी।

Related Articles