अनंतपुर (एजेंसी)। चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा कई बार उठता है। कई बार राजनीतिक दल ईवीएम पर सवाल भी उठा चुके हैं लेकिन आज तक इसे किसी ने उठाकर पटका नहीं था। आज जब देश में पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं तो ईवीएम पर गुस्सा निकालने का एक वाकया सामने आया है।
दरअसल आंध्र प्रदेश में वोटिंग के दौरान एक कैंडिडेट का गुस्सा कुछ इस कदर भड़का कि उसने ईवीएम को ही उठाकर पटक डाला। हैरानी की बात यह है कि उम्मीदवार की नाराजगी की वजह ईवीएम का खराब होना नहीं था।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर लोकसभा सीट से पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने ईवीएम को उठाकर नीचे पटक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।