संजय लीला भंसाली ने पुलिस के सामने इंडस्ट्री को लेकर किए कई खुलासे

संजय लीला भंसाली से सुशांत सिंह खुदकुशी मामले में हुई पूछताछ

नई दिल्ली(एजेंसी). संजय लीला भंसाली (Sanjay Lila Bhansali) : सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फ़िल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली से हाल ही में पूछताछ की गई है. इस पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. भंसाली ने पुलिस को बताया कि वो सुशांत के काम से काफ़ी प्रभावित थे और उन्हें अपनी फ़िल्मों के लिए कास्ट करना चाहते लेकिन यशराज ने उन्हें बताया कि सुशांत उनकी बिग बजट फ़िल्म ‘पानी’ कर रहा है जिसके की वजह से सुशांत को वो कास्ट नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें :   

नहीं खेला जाएगा 2020 टी-20 विश्व कप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत

इस पर भंसाली ने पुलिस को बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा होना आम बात है कई बार कुछ एक्टर के साथ आप काम करना चाहते हो लेकिन कई कारणों की वजह से वैसा नहीं हो पाता. भंसाली ने बताया, ”मैंने तीन बार कैटरीना के साथ फ़िल्म करने की कोशिश की लेकिन डेट्स मैच नहीं होने के कारण उन्हें कास्ट नहीं कर सका. वहीं राम लीला के लिए मैं पहले सलमान और ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहता था लेकिन वो भी नहीं हो पाया. इंडस्ट्री में ये होते रहता है और ये एक्टर भी भली भांति जानते हैं.”

यह भी पढ़ें :

राशिफल : सिंह, कन्या और तुला राशि वाले इन कामों से बचें, जानें सभी राशियों का भाग्य

बांद्रा पुलिस स्टेशन में करीब 3 घण्टे की पूछताछ के बाद रवाना हुए संजय लीला भंसाली मुम्बई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे. जहां डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे और उनकी टीम ने उनसे अलग से 1 घण्टे पूछताछ की जहां संजय लीला भंसाली ने ये जानकारीयां दी.

यह भी पढ़ें :

कानपुर एनकाउंटर: शहीद CO के परिवार ने STF पर उठाए सवाल, कहा- कोई व्यक्ति खुद अपनी जांच कैसे कर सकता है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांद्रा पुलिस थाने मेघ संजय लीला भंसाली से कुल 30 से 35 सवाल पूछे गए जिसमे उनसे पूछा गया कि जवाब में सजंय लीला भंसाली ने बताया, ”मैंने सुशान्त को किसी फिल्म से ड्रॉप नहीं किया था, न ही उन्हें रिप्लेस किया गया था. सुशान्त सिंह राजपूत से मेरी मुलाकात साल 2012 में स्वरस्वती चंद्रा नाम के एक सिरियल की कॉस्टिंग के दौरान हुई थी. लेकिन सुशान्त को उस वक्त इस सीरियल के लिए कास्ट नही किया गया था हालांकि मैं एक्टिंग स्कील से प्रभावित था.”

यह भी पढ़ें :

कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन ट्रायल पर AIIMS ने जताई आपत्ति, बदलाव के दिए सुझाव

उन्होंने बताया, ”साल 2013 में आई रामलीला और साल 2015 में आई बाजीराव मस्तानी के लिए 2 बार मैंने सुशान्त सिंह राजपूत को एप्रोच किया था लेकिन उस दरम्यान वो यशराज फ़िल्म के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पानी’ के वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे. एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा एटेंशन और डेडिकेशन चाहता था लेकिन अपने ही शेड्यूल की व्यस्तता के चलते सुशान्त ने खुद इन दोनों फिल्मों के लिए मुझे मना कर दिया था. जिसके बाद मैंने सुशान्त से दोबारा फिल्मों को लेकर कोई बात नहीं की.”

यह भी पढ़ें :

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आज से खरीद पाएंगे सस्ता सोना, लें इसकी पूरी जानकारी

भंसाली ने पुलिस को बताया कि सुशान्त को मैं एक फ़िल्म अभिनेता के तौर पर उसी तरह जानता था जैसे की बाकी कलाकारों को जानता हूं. वो मेरे इतने करीबी नहीं थे कि वो मुझसे निजी बातें साझा करें. उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी. साथ ही भंसाली ने बताया कि साल 2016 के बाद वो सुशान्त सिंह राजपूत से केवल 3 बार फ़िल्म शोज में मिले थे लेकिन इस दौरान उनकी उनसे किसी फिल्म को करने को लेकर या फिर किसी चीज पर बात नहीं हुई.

यह भी पढ़ें :

देश में कोरोना के मरीज 7 लाख के पार, मौतें भी 20 हज़ार से ज्यादा, 24 घंटे में आए 22 हजार नए केस

Related Articles