शेयर बाजार में 176 अंको की गिरावट

मुंबई. शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 176.27 अंकों की गिरावट के साथ 33,891.13 पर और निफ्टी 52.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,198.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1.52 अंकों की तेजी के साथ 34,068.92 पर खुला और 176.27 अंकों या 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 33,891.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,176.36 के ऊपरी और 33,799.79 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.48 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.00 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.90 फीसदी), टीसीएस (1.37 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – कोल इंडिया (3.88 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.50 फीसदी), रिलायंस (2.84 फीसदी), सन फार्मा (1.92 फीसदी) और आईटीसी (1.60 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 129.41 अंकों की तेजी के साथ 14,387.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.27 अंकों की तेजी के साथ 14,008.05 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,239.40 पर खुला और 52.45 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 10,198.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,285.10 के ऊपरी और 10,175.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.71 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.66 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.95 फीसदी), औद्योगिक (0.87 फीसदी) और रियल्टी (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – ऊर्जा (2.73 फीसदी), तेल और गैस (1.70 फीसदी), धातु (1.21 फीसदी), बैंकिंग (0.54 फीसदी) और बिजली (0.19 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,492 शेयरों में तेजी और 1,075 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।(वीएनएस/आईएएनएस)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *