घोषणा पत्र, मीडिया, कंट्रोल रूम, प्रचार प्रसार समिति की घोषणा
रायपुर (अविरल समाचार). नगरी निकाय चुनाव के सुचारू संचालन के लिए भारतीय जनता पार्टी रायपुर (Raipur) ने आज विभिन्न समितियों की घोषणा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने की. चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से मीडिया, प्रचार प्रसार, कंट्रोल रूम, चुनावी सभा, संकल्प पत्र समितियों का गठन किया गया हैं.
यह भी पढ़ें :
NRC के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 11 को रायपुर में
घोषणा पत्र समिति का संयोजंक पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी को बनाया गया हैं वहीँ मीडिया की जिम्मेदारी अनुराग अग्रवाल कंट्रोल रूम में जयंती पटेल और चुनावी सभा समिति का संयोजक अवधेश जैन को बनाया गया हैं.
यह भी पढ़ें :
हरियाणा : कम नंबर आने पर प्राचार्या ने छह बच्चों का मुंह काला कर स्कूल में घुमाया
समितियां इस प्रकार हैं :-
मीडिया प्रबंधन समिति- संयोजक -अनुराग अग्रवाल, सदस्य- अमरजीत सिंह छाबड़ा, उमेश घोरमोडे.
यह भी पढ़ें :
रायपुर में दिन दहाड़े दो युवतियों की हत्या, पुलिस की टीम मौके पर
रायपुर एवं माना नगर पंचायत घोषणा पत्र समिति :-
संयोजक श्रीचंद सुंदरानी, सदस्य- जयंती पटेल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सूर्यकांत राठौर, रमेश ठाकुर.
प्रचार प्रसार (सामग्री) समिति :- संयोजक- छगन लाल मुंदड़ा, सदस्य- श्याम सुंदर अग्रवाल, नवीन शर्मा, श्याम चावला, राजीव मिश्रा, राजेश पाण्डे, असगर अली, आशीष अग्रवाल, मनोज खुडिय़ा.
चुनाव कन्ट्रोल रूम :- संयोजक जयंती पटेल, सदस्य- राजीव मिश्रा, के.के. चन्द्राकर.
चुनाव सभा समिति :-संयोजक- अवधेश जैन, सदस्य- रघु चन्द्राकर, अजगर अली, सुनील कुकरेजा.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.