भिलाई (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने गुरुवार को होने वाली प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीइटी) और प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) परीक्षा स्थगित कर दी है। व्यापमं ने इसके कारण में बताया है कि छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी यानि चिप्स का सर्वर 30 अप्रैल की रात से ही ठप हो गया, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए।
इसलिए विद्यार्थियों में ये परीक्षा फिलहाल निरस्त की गई है। परीक्षा की आगामी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 9 मई को पीएटी की परीक्षा के बाद व्यापमं पीइटी और पीपीएचटी की परीक्षा कराएगा।
इसके लिए पहली पाली में सुबह 9 से 12:15 बजे तक पीईटी की परीक्षा थी, जिसमें 18 हजार 947 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5:15 बजे तक पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसमें 18 हजार 538 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके प्रवेश-पत्र व्यापमं द्वारा 24 अप्रैल को जारी किए जा चुके हैं।
व्यापमं ने कहा है कि परीक्षा रद्द हो गई है, इसलिए परीक्षार्थी को नए प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। व्यापमं ने सभी नोडल अधिकारियों से परीक्षा से जुड़ी सामाग्री आगामी तिथि तक सुरक्षित रखने कहा है। केंद्रों से कहा गया है कि वे सूचना पटल पर या गेट के बाहर परीक्षा निरस्त करने की सूचना चस्पा करें।