साउथेम्पटन (एजेंसी)। विश्व कप के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा। वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मैच में साउथैंपटन में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ शनिवार को खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारत की शुरुआत ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज़ 1 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद राहुल ने 30 रन पर अपना विकेट गवाया। रोहित को मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया वहीं राहुल को नबी ने हज़रतुल्लाह के हाथों कैच करवा दिया। भारत की पारी संभालने आए कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक बना लिया है। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन है।
वनडे क्रिकेट में बहुत ही कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया। इन दोनों टीमों के बीच कभी भी द्विपक्षीय सीरीज तो नहीं खेली गई लेकिन एशिया कप के दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी थी। मौजूदा वक्त की बात करें तो भारतीय टीम अफगानिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है। इस विश्व कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन स्तरीय रहा है तो वहीं अफगान टीम ने काफी मायूस करने वाला प्रदर्शन किया है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि अफगानिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली है।
अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार वर्ष 2015 में विश्व कप खेला था। इस वर्ष ये टीम ग्रुप स्टेज तक ही सिमट कर रह गई थी। पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने छह में से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए जगह बनाई थी और उसे अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।
साउथेम्पटन में शनिवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और मौसम खुला रहेगा। दिन भर धूप रहने की संभावना है। हेम्पशायर बोल में अबतक इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले गए हैं और दोनों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है। भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है और टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारी है।
हालांकि ओपनर शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से टीम पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। चोटिल भुवनेश्वर की जगह पर मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धवन की जगह पर खेलने वाले विजय शंकर को बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान पैर में चोट लग गई थी, हालांकि शुक्रवार को बताया गया कि वे फिट हो चुके हैं।
टीमें :-