नई दिल्ली (एजेंसी)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है लेकिन इससे ठीक पहले ये खबर आ रही थी कि वर्ल्ड कप की टीम में चुनें गए केदार जाधव का कंधा चोटिल हो गया है और वो शायद वर्ल्ड कप तक फिट न हो पाए। दरअसल केदार जाधव को आईपीएल सीजन 12 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच खेलते वक्त चोट लग गई थी। इसके बाद अब जाकर इस बात की पुष्टि हो पाई है कि वो पूरी तरह से वर्ल्ड कप 2019 के लिए फिट हैं।
कंधे में चोट लगने के दौरान उन्हें तुरंत ही मैदान छोड़ना पड़ा जिसके बाद वो कुल 2 हफ्ते तक मैदान से दूर रहे। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक जाधव अब इस चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं। बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए 15 खिलाड़ियों में केदार जाधव को भी शामिल किया गया था। लेकिन चोट लगने के बाद उनकी जगह किसी खिलाड़ी को रखा जाए इसकी दिक्कत हो रही थी। लेकिन अब उन्होंने अपने आप को फिट साबित कर सभी दूसरे संभावित खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है।
गुरूवार को मुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट के दौरान फिजियो पैट्रिक फॉरहार्ट ने बीसीसीआई को इनके फिटनेस की रिपोर्ट सौंपी। बता दें कि टीम सिर्फ 23 मई तक ही टीम 15 खिलाड़ियों की सूची में बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप सफर का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को करेगी।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।