पूर्व में 21 अप्रेल तक छत्तीसगढ़ में शराब दूकान बंद करने का आदेश था
रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown In Chhattisgarh) बढ़ने के बाद अब प्रदेश भर की शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश आगे बढ़ा दिया है। अब राज्य में शराब दुकान 28 अप्रैल तक बंद रहेगी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें :-
अमेरिका में क्रूड के दाम शून्य डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचे, जानें भारत पर क्या होगा असर?
आबकारी विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी-विदेशी विदेशी मदिरा के मद्य भंडारों को 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें :-