राहत : छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर हुई 4 प्रतिशत से कम


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 2437 नए संक्रमित, 5941 हुए ठीक, 64 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की औसत पॉजिटिविटी दर आज 4 प्रतिशत से भी कम 3.9 हो गई. आज कुल 2437 नए मरीज मिले हैं. वहीं 64 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 5941 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 42914 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 61 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना की तीसरी लहर भयानक हो सकती हैं, आईआईटी-दिल्ली की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 2437  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे बलौदाबाजर से 117, रायगढ़ से 154, कोरबा से 130, जांजगीर-चांपा से 162, सरगुजा से 175, कोरिया से 125, सूरजपुर से 232, बलरामपुर से 127, जशपुर से 165, बस्तर से 103, बीजापुर से 105 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

सेहत : आम (Mango) खाने के बाद जाने क्या नहीं खाना चाहिए, हो सकता हैं नुकसान

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 5941 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 64लोगों की मौत हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक बच्चे की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 967645 हो चुकी हैं. 911752 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 42914 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 62358 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

यह भी पढ़ें :-

IPL 2021 के शेष मैचों का आयोजन अब UAE में : बीसीसीआई

Related Articles