रायपुर (अविरल समाचार). राजधानी रायपुर में बेंज सत्या शो रूम में आज सुबह गाड़ी सर्विसिंग कराने पहुंचे एक ट्रांसपोर्टर ने किसी बात को लेकर सेल्स मेन के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद उसने शो रूम में तोडफ़ोड़ करते हुए संचालक और सेल्समेन के उपर हमला किया जिससे पांच कर्मचारी घायल हो गए। आमानाका थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
यह भी पढ़ें :
बेहद सस्ते दाम में मिल रहा रसोई का ये जरूरी सामान, उठाएं मौके का फायदा और कर लें किचन अपडेट
रायपुर आमानाका पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटीबंध के स्थित सत्या बेंज के शो रूम में ट्रांसपोर्टर की ट्रक सर्विसिंग के दौरान सर्विसिंग को लेकर शोरूम के सेल्स मैनेजर के साथ जमकर बहस होने लगी। बाद में दोनों पक्षों के मध्य विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आवेश में आये ट्रांपोर्टर ने शो रूम में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी और वहीं पड़े कांच के टुकड़े से उसने सेल्समेन और बीच बचाव करने आये कंपनी शो रूम के मालिक आशिष खेडिय़ा पर हमला कर दिया। ट्रांसपोर्टर द्वारा किए गए इस हमले में पांच लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। शो रूम के अंदर हुई इस घटना की सूचना वहीं कार्यरत कर्मचारी ने आमानाका पुलिस थाने को दी।
यह भी पढ़ें :
महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता एकनाथ खड़से ने इस्तीफा दिया, लंबे समय से पार्टी से थे नाराज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल शो रूम पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय शो रुम के अंदर अन्य ट्रांसपोर्टर भी अपनी गाडिय़ों की सर्विसिंग के लिये पंहुचे थे।
यह भी पढ़ें :