रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर में कोरोना वायरस (Covid-19 In Raipur) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं. 5 थानों के बाद अब एसपी ऑफिस भी इसकी चपेट में आ चूका हैं. रायपुर पुलिस विभाग के मुखिया के कर्यालय की ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसपी ऑफिस की इस शाखा को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने सरकार को फिर घेरा, कहा- कमजोर विदेश नीति की वजह से चीन ने ऐसी हरकत की
एसएसपी रायपुर ने अविरल समाचार से चर्चा में इस बात की पुष्टि कि हैं. उन्होंने बताया की उस शाखा को सील कर दिया गया हैं. साथ ही सम्पूर्ण ऑफिस का सेनीटाइजेशन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
Share Market : सेंसेक्स 168 अंक उछलकर 36,650 के पास, निफ्टी 10,700 के पार
उल्लेखनीय हैं कि इसके पहले रायपुर के कबीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को भी सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :