रायपुर (अविरल समाचार) रायपुर (Raipur) : राजधानी के गोलबाजार में आज फिर सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सुबह से महज 4 घंटे खुली किराने, सब्जी, राखियों की दुकानों में ज्यादा भीड़ दिखी. सबसे अधिक लोग किराने की दुकानों में पहुंचे, क्योंकि जिला प्रशासन ने किराना को सिर्फ दो दिन 29 और 30 जुलाई के लिए ही सुबह 6 से 10 बजे तक छूट दिया था. जिसका आज आखिरी दिन था. इसलिए बाजारों में ज्यादा भीड़ नजर आई. ना केवल सोशल डिस्टेसिंग का धज्जियां उड़ाई गई, बल्कि सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया. केवल गोलबाजार ही नहीं, शहर के सभी बाजारों में यही स्थिति देखने को मिली.
यह भी पढ़ें :
सुशांत सिंह खुदकुशी मामला पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, पत्र लिख की SIT के गठन की मांग
रायपुर में लोगों का कहना है कि त्योहार का सीजन है, तो काफी सामान लेना है. हम सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए थे. तब जाकर सामान मिला है. दो दिन ही दुकानों को खोला गया है. हम चाहते है कि इसे रोज खोला जाए. जैसे फल व सब्जियों के दुकान खुलते हैं. दूसरे खरीददार का कहना है कि काफी दिनों से घर मे सामान नहीं था, सिर्फ फल और सब्जी से ही आपूर्ति नहीं होती है. हमें किराना सामानों की भी जरूरत होती है, जो काफी दिनों से नहीं मिल रही थी. जिसे देखते हुए हमने आज सामान लिया है. घर में मसाले नहीं होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें :