कोटा (एजेंसी). राजस्थान के कोटा में पाकिस्तान से आए आठ लोगों को नए साल से पहले ही उन्हें इसका तोहफा मिल गया। इन सभी पाकिस्तानी शरणार्थियों को सोमवार को आधिकारिक रूप से भारत की नागरिकता प्रदान की गई।
जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने इन पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिया जो लगभग दो दशकों से कोटा में रह रहे हैं। ये सभी लोग सिंधी समुदाय के है और 90 के दशक में भारत आए थे। हालाँकि, ये लोग कोटा में बसने से पहले घुमंतू की तरह जीवनयापन कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन ने आठ लोगों के लिए नागरिकता का आवेदन भेजा था। गृह मंत्रालय ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी और प्रमाण पत्र भेज दिया है, जिसे हमने उन लोगों को सौंप दिया है।
जिन आठ लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है, उन लोगों के नाम गुरुदासमल, विद्या कुमारी, आइलमल, सुशीला बाई, रुकमणी, नरेश कुमार, सेवक और कौशल्या बाई है। नागरिकता मिलने के बाद इन लोगों ने कहा कि वे इतने खुश है कि वह इसे बयां नहीं कर सकते हैं। वहीं, इतने ही लोगों की नागरिकता के लिए दिया गया आवेदन गृह मंत्रालय के पास लंबित है और आईबी की जांच के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।