राजस्थान : डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

जयपुर (एजेंसी). राजधानी जयपुर (Jaipur) के एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) से सम्बद्ध सवाई मानसिंह अस्पताल और अन्य अस्पतालों में एक बार फिर मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. दो दिन पहले एसएमएस अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी वार्ड में दो रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीजों की लंबी कतारें लग गई हैं. हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने सभी दोषियों को गिरफ्तार करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.

हड़ताल पर गए रेजीडेट्स के अनुसार दो दिन पहले उनके साथी रेजीडेंट डॉ. तौहीद अहमद और डॉ. संगीता के साथ मारपीट हुई. इस दौरान सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया. कार्य बहिष्कार करने वाले रेजीडेंट के अनुसार उन्हें मंगलवार रात को अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

एसोसिएशन जयपुर ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ. अजीत बागड़ा के अनुसार जब तक दोषी गिरफ्तार नहीं होते हैं, अस्तपाल में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के अन्य पुख्ता इंतजाम नहीं होते है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. इस संबंध में मंगलवार रात को प्रशासन के साथ वार्ता विफल रही है.

Related Articles