जयपुर (एजेंसी). राजस्थान के नागौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कुचामन शहर में सुबह तीन बजे दो मिनी बसें अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गई जिसकी वजह से 11 यात्रियों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। बताया गया है कि बस के सामने सांड आ गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें प्रशासन ने जयपुर स्थानांतरित कर दिया है। बस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि रात के समय सड़क खाली होने के कारण बस तेज गति में थी। इसी दौरान बीच सड़क पर सांड आ गया जिससे ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।