प्रयागराज (एजेंसी)। पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को जुलाई से दिसंबर तक का दूसरा अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। इस कैलेंडर में आठ परीक्षाएं शामिल हैं और इनमें से चार परीक्षा जनवरी से जून तक के पहले अर्धवार्षिक कैलेंडर की है, जिन्हें किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया था।
आयोग ने पहले अर्धवार्षिक कैलेंडर में दस परीक्षाएं शामिल की थीं, जिनमें से चार परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित नहीं कराई जा सकीं थीं। इनमें 30 मार्च को प्रोग्रामर प्रोग्रामर श्रेणी-1/प्रोग्रामर श्रेणी-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 28 अप्रैल को प्रोग्रामर,
प्रोग्रामर श्रेणी-1/प्रोग्रोमर श्रेणी-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत प्रोग्रामर, प्रोग्रामर श्रेणी-1 परीक्षा, 19 मई को प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 और 26 मई को अपर निजी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) तृतीय चरण (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा-2013 प्रस्तावित थी।
आयोग विभिन्न कारणों से इन चारों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब दूसरे अर्धवार्षिक कैलेंडर में इन परीक्षाओं को शामिल किया गया है। वहीं, पहले अर्धवार्षिक कैलेंडर में शामिल पीसीएस जे-2018 की मुख्य परीक्षा, आरओ/एआरओ-2017 की मुख्य परीक्षा, सहायक कुलसचिव परीक्षा-2018, डेंटल सर्जन (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 का आयोजन निर्धारित तिथि पर कराया जा चुका है।
नौ जून को प्रस्तावित एपीओ-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं और 17 जून को प्रस्तावित पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।
वर्ष 2019 में जुलाई से दिसंबर तक का अर्धवार्षिक कैलेंडर
परीक्षा का नाम – परीक्षा तिथि
1. प्रोग्रामर प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा – 07 जुलाई
2. प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रोमर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1 परीक्षा – 14 जुलाई
3. प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 – 28 जुलाई
4. प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा, 2019 के तहत प्रोग्राम ग्रेड-2 परीक्षा – 25 अगस्त
5. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) (सामान्य चयन/विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2019 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 – 20 अक्तूबर
6. सहायक वन सरंक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 – 13 नवंबर से
7. अपर निजी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) तृतीय चरण (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013 – 15 दिसंबर
8. सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 – 22 दिसंबर