लखनऊ (एजेंसी). बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में हत्याकांड को लेकर यूपी (UP) विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल होने के आरोप लगाए। विपक्ष के नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिससे सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें :
Infosys को टैक्स चोरी करने पर भरना पड़ेगा 56 करोड़ का जुर्माना
बता दें कि मंगलवार को बिजनौर के सीजेएम कोर्ट में कुख्यात बदमाश शाहनवाज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। शाहनवाज बसपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उसके भांजे शादाब की हत्या के मामले में आरोपी था। शाहनवाज और साथी जब्बार को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से बिजनौर सीजेएम कोर्ट पेशी पर लाई थी।
यहां पढ़े पूरी खबर – यूपी : बदला लेने के लिए शख्स ने साथियों के साथ मजिस्ट्रेट कोर्ट में बरसाई गोलियां, हत्या के आरोपी की मौत