बदायूं (एजेंसी)। यूपी के बदायूं में बोरियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने राहत और बचाव का काम शुरु किया। प्रशासन ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है।
बदायूं के उसावां इलाके में सोमवार की रात दातागंज की ओर से आ रहा एक ट्रक, चाय के खोखे पर पलट गया। ट्रक में गेहूं की बोरियां भरी थीं। ट्रक ने नीचे चाय पी रहे कांवड़िए और अन्य लोगों के साथ दो बच्चे भी दब गए जिनकी मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ दातागंज विधायक भी मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से बोरियों को हटवाने का काम शुरु किया गया। मौके से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और इलाज शुरु कराया गया।
जिलाधिकारी बदायूं ने बताया कि इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब छह लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक जताया और मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की बात कही।