हापुड़ (एजेंसी). हापुड़ के कोतवाली पिलखवा के रेलवे रोड स्थित विजय इंडस्ट्रीज धागा फैक्ट्री में रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया फैक्ट्री में सो रहे मजदूर के शोर को सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी. दमकल विभाग की करीब 5 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस आग से फैक्ट्री में लाखों रुपये का धागा व फर्नीचर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री के सामने एक मैरिज लॉन है जहां शादी समारोह में आतिशबाजी की जा रही थी, पटाखों से निकली चिंगारी फैक्ट्री में रखे धागों के ऊपर गिर गई उसी से भीषण आग लग गई. यह फैक्ट्री आबादी के बीचो बीच चल रही थी.
जांच में पता चला कि फैक्ट्री में भी आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे, अगर फैक्ट्री में आग बुझाने के साधन मौजूद होते तो भीषण आग लगने से पहले की आग पर काबू पा लिया जाता. वही बड़ा सवाल यह भी बना हुआ है कि ये धागा फैक्ट्री आबादी के बीचोबीच कैसे चल रही थी.